Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

**अहलेबैत (अस)का पैरोकार कौन?*

 ( 786)  **अहलेबैत (अस)का पैरोकार कौन?*  * एक व्यक्ति पैगंबर की खिदमत में आया , और कहा कि एक शख्स अपने पड़ोसी की नामूस पर बुरी नज़र डालना है। और अगर उसके लिए अपने पड़ोसी के घर में प्रवेश करना संभव होता, तो वह उसको भी करता ।और इज्जत की भी परवाह नहीं करता * यह सुनकर, रसूल (स,) बहुत गजबनाक  हो गए और कहा: उसे बताओ कि अल्लाह का रसूल (स)तुम्हें बुला रहा है। फिर एक दूसरे व्यक्ति ने कहा: हे अल्लाह के पैगंबर, वह आपका पैरोकार है और वह उन लोगों में से एक है जो आपकी विलायत और हजरत  अली की विलायत को कोबूल करते हैं, और आपके दुश्मनों से बेजार भी हैं। नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने कहा: उसे हमारा पैरोकार मत कहो, क्योंकि यह गलत है, क्योंकि हमारे पैरोकार वे हैं, जिनके कर्म हमारे कर्मों के समान हैं, लेकिन तुम्हारे अनुसार उनका किरदार हमारे जैसा नहीं है। * इसलिए अजीजो हमें चाहिए कि हम अपने किरदार को इमाम जैसा बनाए ना कि सिर्फ दिखावे के लिए हुसैनी बनने का दावा करें तो ऐसे हुसैनी को ना तो हुसैन अस,और ना दूसरे मासूम ना ही खोदा पसंद करता है। Please subscribe my YouTube channel deen e haq network  * • ⊰⊰✿✿⊱⊱