Skip to main content

बकरा ईद की नमाज़ का तरीक़ा।

 बकरा ईद की नमाज़*
१. बकरा ईद की नमाज़ को जमाअत  के अलावा फुरादा नमाज़ करके भी अदा किया जा  सकता है ।
२.बकरा ईद की नमाज़ ज़ोहर से पहले कभी भी पढ़ी जा सकती है ।
३. ये दो रकात की नमाज़ होगी 
बस नियत करें की *नमाज़ ए बकरा ईद  पढ़ता हूं सुन्नत कुरबतन इल्लल्लाह* ।
पहली रकात में सुर ए अलहमद के बाद  सुरा ए अल-आला पढ़ें 
*बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निररहिम*
*सब्बे हिसमा रब्बिकल आ’ला अल्लज़ी ख़लक़ा फ़सव्वा वल्लज़ी क़द दरा फ़हादा वल्लज़ी अख़रजल मर’आ फजा'अलहु ग़ोसाअन अहवा सनुक़रेओका फला तनसा, इल्ला माँशा'अल्लाहो इन्ना हु यालामुल जहरा वमा यखफ़ा वनोयस्सीरुका लिल्युसरा फज़क्किर इन नफ़ा'अतिज़्ज़िकरा सयज़्ज़क्करो मयीं यख़शा व यतजन्नबोहल अशक़ा अल्लज़ी यस्लन नारल कुबरा सुम्मा ला यमूतो फीहा वला यहया क़द अफ़लहा मन तज़क्का वज़ाकरस मा रब्बेही फसल्ला बल तुअसेरूनल हयातद दुनिया वल आखीरतु खैरुन व अबक़ा इन्ना हाज़ा लफीस्सुहुफिल ऊला सुहुफ़े इब्राहीमा वा मूसा* ।

इसके बाद 5 बार तकबीर ‌*अल्लाह हो अकबर * कहे और हर तकबीर के बाद हाथ उठाकर नीचे दी हुई दूआ पढे़ याद रहे 5 बार पढ़नी है ये दुआ 

*अल्ला हुम्मा अहलल किबरियाए वल अज़मते व अहलल जुदे वल जबरूत व अहलल अफवे वर रहमा वा अहलल तक़वा वल मग़फिरा अस अलोका बे हक्के़  हाज़ल यौमील लज़ी जअलतहु लिल मुस्लेमीना ईदा वले मौहम्मदी न सल्लल लाहो अलैहे वा आले ही ज़ुख़रौं व करामतौं व शराफौं व मज़ीदा अन तोसल्ले अला मौहम्मदीन वा आले मौहम्मद वा अन तुद खीलनी फी कुल्ले खैर, अदखलता फीहे मौहम्मदौं व आले मौहम्मद व अन तुखरेजनी मिन कुल्ले सुइन अखरजता फीहे मौहम्मदौं व आले मौहम्मद सलावातोका अलैहे व अलैहिम अजमइन अल्ला हुम्मा इन्नी अस अलोका खैरा मा सअलका बेही इबादोकस सालेहुन व अऊज़ो बेका मिम मसताआज़ा मिनहो इबादोकल मुखलेसुन* ।

फिर छटी बार तकबीर कहके रूकू और सजदा करें और फिर दुसरी रकात में सुर ए अलहमद के बाद ये दुआ सुरा ए अश्शमस पढ़ें

*वश्शमसे वज़ ज़ुहाहा वल क़मरे एज़ा तलाहा वन्नहारे एज़ा जल्लाहा वल्लैले एज़ा यग़शाहा वस्समाए वमा बनाहा वल अरज़े वमा तहाहा वा नफसिंव वमा सव्वाहा फअलहमहा फुजुरहा व तक़वाहा क़द अफलहा मन ज़क्काहा व क़द खा़बा मन दस्साहा कज़्ज़बत समुदो बे तग़वाहा इ ज़िम बाआसा अशक़ाहा फक़ाला लहुम रसुलुल्लाहे नाक़तल्लाहे व सुक़याहा फाकज़्ज़बुहो फआक़रूहा फदमदमा अलैहिम रब्बो हुम बेज़मबेहिम फसव्वाहा वला युखा़फो उक़बाहा*

 इसके बाद 4 बार तकबीर ‌*अल्लाह हो अकबर * कहे और हर तकबीर के बाद हाथ उठाकर वही क़ुनुत या दूआ पढे़  जो पहली रकात में पढा़ था । और 5वी तकबीर के बाद रुकु व सजदा करके नमाज़ को मुकम्मल करें ।
share please
contect us
+989056936120
join link
https://chat.whatsapp.com/FIWUARZSWJ3CRi91NbEeZr

Comments

Popular posts from this blog

अमाले शबे कद्र हिंदी,amaal e shab e qadr in hindi,

Amaal-e-Shab-e-Qadr in Hindi* उन्नीसवी रात यह शबे क़द्र की पहली रात है और शबे क़द्र के बारे में कहा गया है कि यह वह रात है जो पूरे साल की रातों से अधिक महत्व और फ़ज़ीलत रखती है, और इसमें किया गया अमल हज़ार महीनों के अमल से बेहतर है शबे क़द्र में साल भर की क़िस्मत लिखी जाती है और इसी रात में फ़रिश्ते और मलाएका नाज़िल होते हैं और इमाम ज़माना (अ) की ख़िदमत में पहुंचते हैं और जिसकी क़िस्मत में जो कुछ लिखा गया होता है उसको इमाम ज़माना (अ) के सामने पेश करते हैं। इसलिए हर मुसलमान को चाहिए कि इस रात में पूरी रात जागकर अल्लाह की इबादत करे और दुआएं पढ़ता रहे और अपने आने वाले साल को बेहतर बनाने के लिए अल्लाह से दुआ करे। शबे क़द्र के आमाल दो प्रकार के हैं: एक वह आमाल हैं जो हर रात में किये जाते हैं जिनको मुशतरक आमाल कहा जाता है और दूसरे वह आमाल हैं जो हर रात के विशेष आमाल है जिन्हें मख़सूस आमाल कहा जाता है। वह आमाल जो हर रात में किये जाते हैं 1⃣ *ग़ुस्ल* (सूरज के डूबते समय किया जाए और बेहतर है कि मग़रिब व इशा की नमाज़ को इसी ग़ुस्ल के साथ पढ़ा जाय) 2⃣ दो रकअत नमाज़, जिसकी हर रकअत में एक बार सूरह *

amal e shabe 15shbaan

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🎍💐🌹आमाले शब-ए-बारात  🌹💐🎍 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 पन्द्रहवीं शब के आमाल की फजीलत बहुत है इस शब गुस्ल करे और इस शब की बरकतों में एक यह भी है कि इस रात इमाम मोहम्मद मेंहदी अलैहिस्सलाम की विलादत हुई है  🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 💐इस रात में कुछ नमाजे और कुछ दुआए है जो हम को अदा करनी चाहिए 🌹🌹जैसे🌹🌹⤵️ 💐इन को अदा करने के दो तरीके हैं ⤵️ 💐पहला तरीका है के दो दो कर के दस रकात नमाज़ पढ़े हर रकात में सूर-ए-फातिहा यानी सुर-ए-हम्द के बाद दस बार सूर-ए-कुल-हो-वल्लाह पढ़े  💐दूसरा तरीका है के दो दो कर के चार रकात नमाज़ पढ़े हर रकात में सूर ए फातिहा यानी सुर-ए-हम्द के बाद सौ बार सुर-ए-कुल-हो-वल्लाह पढ़े                  💐इस नमाज़ की नीयत इस तरह करे ⤵️ 💐दो रकात नमाज पढता / पढ़ती हूँ ( निमे शाबान कुर - बतन इलल्लाह ) 💐और इस तरह इस नमाज़ को अदा करे फिर तस्बी-ए-फातिमा पढ़े 🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐 💐अब इस के बाद में कुछ तस्बी है जो हम को अदा करनी है ⤵️ 💐(1)💐  सुब्हानाल्लाह 💐(2) 💐अल्हम्दो लिल्लाह  💐(3) 💐अल्लाहो अकबर 💐(4) 💐ला इलाहा इल्लल्लाह 💐इमाम मुहम्मद बाक़